ब्राह्मण समाज एनसीआर के चतुर्थ कार्यकाल के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं की कमेटी बनाई गई,जिसमे श्री मोहन लाल गौड़ जी,आचार्य विद्यारतन जी,पंडित मांगेराम हमीदपुरिया, श्री रवि गौड़ जी,श्री एस सी वशिष्ठ जी ,चुनाव अधिकारी श्री निर्मित गौड़ जी एडवोकेट व श्री सुभाष शर्मा जी मंत्रणा करते हुए।
ब्राह्मण समाज की आमसभा बैठक, चतुर्थ कार्यकारिणी कार्यकाल के अध्यक्ष पद का चुनाव व नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी गठन 25 दिसम्बर 2024 को संसद सदस्य क्लब नार्थ एवेन्यू {MP Club North Avenue} नई दिल्ली में कार्यक्रम अनुसार सुबह 10 बजे ह
ब्राह्मण समाज एनसीआर{पंजी०} सभा के चतुर्थ कार्यकाल के चुनाव व आमसभा चुनाव अधिकारी निर्मित गौड़ एडवोकेट ने बहुत ही सुचारू रूप से अध्यक्ष पद के चुनाव को सर्वसम्मति से निर्णायक कमेटी बना कर समाज में चुनाव की प्रकिर्या का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया,
पर्यवेक्षक के रूप में ब्राह्मण जागृति सभा पंजीकृत के अध्यक्ष पंडित जीत राम शर्मा जी,मोहन लाल गौड़ जी अध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा त्रिनगर{पंजीकृत}, ओमप्रकाश वत्स अध्यक्ष पालम 360 रहे ,व गरिमामय उपस्थिति रिटायर्ड यूएनओ डायरेक्टर जनरल लाइब्रेरी रविंदर भारद्वाज जी,धर्मवीर शर्मा रिटायर्ड डायरेक्टर इंफॉर्मेंट डी डी ए, एसीपी दिनेश शर्मा,एसीपी रमेश कौशिक जी,श्री सतीश वत्स जी नेशनल प्रेजिडेंट बैंकर्स यूनियन,श्री चांद करण शर्मा जी उद्योगपति/ब्राह्मण नेता,पी के गौतम डायरेक्टर राज्य सभा, आचार्य गंगाराम “शास्त्री” जी प्रिंसिपल,महेश शर्मा जी महंत बाला जी मंदिर रामा विहार,मनोज शर्मा डायरेक्टर संत स्टूडियो एंड सिनेमा स्कोप प्रोडक्शनस रोहिणी,डॉक्टर तेजिंदर वत्स{चीफ मेडिकल ऑफिसर} पी एच डी आयुर्वेदा, एलएलएम,एमबीए, डॉक्टर आर पी पराशर मेडिकल सुप्रिइंटेंडेंट, प्रदीप वत्स “रियल एस्टेट कारोबारी” के अलावा आदि 150 से अधिक संख्या में आजीवन सदस्यों व 50 के करीब सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ब्राह्मण समाज एनसीआर सभा जो सन 2006 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली द्वारा रजिस्टर्ड कराई गई थी, जिसके संस्थापक अध्यक्ष स्व० पंडित दीपचंद शर्मा जी{दिल्ली के सीनियर ब्राह्मण नेता व दिल्ली कांग्रेस के बहुत बड़े नेता जी} रहे, कुलदीप वत्स तत्कालीन दिल्ली ओलम्पिक के अध्यक्ष संस्थापक उपाध्यक्ष,आचार्य डॉ० विद्यारतन भारद्वाज संस्थापक महासचिव, सुभाष शर्मा संस्थापक सचिव,निर्मित गौड़ अधिवक्ता संस्थापक पीआरओ,रवि गौड़ संस्थापक कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार शर्मा{पहलवान},विनोद वशिष्ठ{नारायणा दिल्ली},व राजीव शर्मा{मस्जिद मोठ} सभी संस्थापक कार्यकारिणी सदस्य रहे।
दूसरे कार्यकाल के अध्यक्ष रवि गौड़ व तीसरे कार्यकाल में आचार्य विद्यारतन भारद्वाज भी इसी तरह सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाये गए, समाज में चुनाव की यह सर्वसम्म्मति से निर्णायक कमेटी बना कर अध्यक्ष का चयन करना एक अनूठी पहल है इससे समाज में एक जुटता बनी रहती है।
एक नई पहल भी ब्राह्मण समाज एनसीआर में ही देखने को मिली है,अध्यक्ष पद पर एक बार ही अध्यक्ष बनाया जाता है उसको लगातार दो कार्यकाल में नहीं बनाया जाता है सो इस बार दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के साथ नार्थ एवेन्यू में MP क्लब में चुनाव संपन्न कराया, जिसमें 5 वरिष्ठ ब्राह्मणों की जो आमसभा ने सर्वसम्मति से बनाई व सुभाष शर्मा जी जो दिल्ली के ब्राह्मणों में एक जाना नाम है महरौली निवासी जो नेता जी के नाम से जाने जाते हैं उन्हें निर्णायक कमेटी के प्रस्ताव के बाद आमसभा ने सर्व सम्मति से ब्राह्मण समाज एनसीआर का अध्यक्ष बनाया गया।
ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभा का महासचिव पूर्व अध्यक्ष आचार्य डॉ० विद्यारतन भारद्वाज को बनाया, आचार्य जी दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में एक जाना माना नाम है व ब्राह्मण वैवाहिक बोर्ड के चेयरमैन भी हैं,इसके साथ ही निर्मित गौड़ अधिवक्ता जो ब्राह्मण सभा दिल्ली प्रदेश/ब्राह्मण समाज एनसीआर के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं,जो समाज के लिए सदैव समर्पित भाव से लगे रहे हैं उन्हें इस चतुर्थ कार्यकाल के लिए कोषाध्यक्ष बनाया गया है, इस के साथ अध्यक्ष जी ने दिल्ली के वरिष्ठतम ब्राह्मण नेता दादा पंडित मांगेराम शर्मा हमीदपुरिया को सभा का संरक्षक बनाया।
इस आम सभा में पहले तीन कार्यकालों के किये कामों पर भी पूर्व अध्यक्ष रवि गौड़ व आचार्य विद्यारतन ने बताया की पल्ला माजरा के फार्म हाउस में 101 जोड़ों ने भगवान परसुराम महायज्ञ किया,इससे अगले साल भगवान परसुराम जन्मोत्सव को लगातार 7 दिन तक गोरी संकर मंदिर चांदनी चौक,हिंगलाज भवानी मंदिर,भगवान परसुराम मंदिर नज़फगढ़ व बेंड बाजे के साथ त्रिनगर में शोभा यात्रा के साथ भगवान परसुराम भवन त्रिनगर तक भगवान परसुराम मंदिर में पूजा अर्चना की व सफ्ताह के अंतिम दिवस पर छत्तरपुर मंदिर में समापन किया जिसमें तत्कालीन संसद सदस्य करनाल से डॉ० अरविंद शर्मा जी मुख्य अतिथि थे जो वर्तमान में हरियाणा सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं,इसके बाद अगले वर्ष भगवान परसुराम जन्मोत्सव दिल्ली बाईपास पर भगवान श्री कृष्ण जी व राधा जी की 100 फ़ीट ऊंची भव्य पूर्ति के साथ वाटिका में 51 वैवाहिक जोड़ों के साथ श्री बी आर शर्मा जी आजीवन सदस्य के विशेष सहयोग से भगवान परसुराम शक्ति महायज्ञ करवाया गया!
इसी के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी द्वारा श्री रमाकांत गोश्वामी जी को अपनी सरकार में मंत्री बनाने पर उनका अभिन्नदन नेशनल क्लब फतेहपुरी पर बड़े स्तर पर किया गया,श्री कुलदीप वत्स जी को दिल्ली ओलम्पिक का अध्यक्ष बनने पर आई टी ओ हिंदी भवन पर मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी की अध्यक्षता में अभिनंदन किया गया,दिल्ली की ब्राह्मण बेटी पूजा शर्मा को ओलंपिक में मैडल जितने पर 1 लाख का चेक भेंट किया, इसी तरह वैवाहिक सेवा में ब्राह्मण समाज का बहुत बड़ा सहयोग रहा है,25 दिसम्बर के दिन 2016 से परिचय सम्मेलन किये जा रहे हैं सबसे पहले भगवान परसुराम भवन त्रिनगर में, 2018 में भारतीय फार्म हाउस अलीपुर में, बहादुरगढ में डायरेक्टर के के कौशिक ब्राह्मण वैवाहिक बोर्ड के सहयोग से व सोनीपत में ब्राह्मण अध्यक्ष सोनीपत व हमारी सभा के आजीवन सदस्य श्री अशोक शर्मा जी,श्री चांद करण शर्मा जी आजीवन सदस्य व वैवाहिक बोर्ड के डायरेक्टर ललित शर्मा जी के विशेष सहयोग से रॉयल गार्डन सोनीपत में कई हजार ब्राह्मणों के साथ परिचय सम्मेलन सम्पन्न कराए गए।
आज ब्राह्मण वैवाहिक बोर्ड की उतर भारत में एक बहुत बड़ी पहचान है जिसे 5 स्टार रेटिंग कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, पिछले 8 सालों लगभग 6000 ब्राह्मण वर व कन्याओं के रिश्ते ग्रुप के माध्यम से हो चूकें हैं।
गौरतलब है सन 1998 में भी इसी सभा के संस्थापकों द्वारा दिल्ली प्रदेश ब्राह्मण सभा{पंजी०} जो 1996 में रजिस्टर्ड कराई थी जिसकी पहली वर्षगांठ पर दिल्ली शाह आडिटोरियम में जिसकी बैठने की 700 की कैपेसिटी है उसमें 1200 ब्राह्मणों ने अपनी हाजरी दी थी ऐसा परिचय सम्मेलन दिल्ली में पहली बार हुआ था,स्व० पंडित दीपचंद शर्मा जी की अध्यक्षता में राष्ट्रपति स्व० डॉ० शंकर दयाल शर्मा जी,स्व० कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज जी,स्व० पंडित मदन लाल शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा,स्व० श्रीमती शीला दीक्षित जी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष,स्व० लालबिहारी तिवारी जी संसद सदस्य जी मुख्य अतिथि के रूप में आशिर्वाद देने आए,इस भव्य आयोजन के कर्णधार मुख्य संयोजक आचार्य विद्यारतन, निर्मित गौड़,सुभाष शर्मा,रवि गौड़,ओमप्रकाश पाराशर सभी संयोजक व अन्य ब्राह्मण साथियों बहुत बड़ा योगदान दिया था जो एक मील का पत्थर साबित हुआ है,इसी की तर्ज पर 2018 में भारतीय फार्म हाउस अलीपुर का परिचय सम्मेलन भी मील का पत्थर साबित हुआ जिसकी तुलना आज तक देखने को नहीँ मिली है।
ब्राह्मण समाज एनसीआर एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसके बढ़ते कदम समाज के लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है,इस सभा में दिल्ली एनसीआर के बहादुरगढ़, सोनीपत,गुरुग्राम,नोएडा व दिल्ली के सभी वर्गों से ऑफिसर्स,व्यापारी व अनेक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्ता,डॉक्टर्स,इंजीनियर्स मेंबर्स बने हैं।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष शर्मा जी,नवनियुक्त महासचिव आचार्य विद्यारतन,कोषाध्यक्ष निर्मित गौड़ एडवोकेट ने जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात के साथ बताया है जो दिल्ली प्रदेश ब्राह्मण सभा {पंजीकृत} है जो काफी दिनों से निष्क्रिय है व जिसमे हम सभी संस्थापक भी हैं उसके सभी आजीवन सदस्यों को ब्राह्मण एनसीआर सभा में सम्मानित सदस्य{आनरेरी सदस्य} जो सभा के मूल संविधान की धारा के अनुसार बिना शुल्क में बनाए जाने का नियम प्रदत है सो सभी दिल्ली प्रदेश सभा के आजीवन सदस्यों को बना दिया गया है जल्द ही कार्यकारिणी में भी प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
इसके अलावा एनसीआर में जिला अध्यक्ष/युवा जिला अध्यक्ष के मनोनयन का उनके क्षेत्र में जा कर घोषणा करेंगे यह भी बताया।
आमसभा में नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष शर्मा,नवनियुक्त महासचिव आचार्य विद्यारतन,कोषाध्यक्ष निर्मित गौड़ एडवोकेट ने बताया कि ब्राह्मण वैवाहिक बोर्ड जो पहले काम कर रहा है वह उसी तरह काम करता रहेगा,2025 का नया फॉरमेट तैयार किया जायेगा,जिसमे नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष शर्मा का नाम जोड़कर आचार्य विद्यारतन चेयरमैन,एस सी वशिष्ठ डिप्टी चेयरमैन,ईश्वर शर्मा,के के कौशिक,ललित शर्मा,जे पी कौशिक व डॉ सुरेंदर शर्मा समाज की भलाई में जो फ्री सेवा दे रहे हैं निरंतर देते रहेंगे।*
गौरतलब है सन 1998 में भी इसी सभा के संस्थापकों द्वारा दिल्ली प्रदेश ब्राह्मण सभा{पंजी०} जो 1996 में रजिस्टर्ड कराई थी जिसकी पहली वर्षगांठ पर दिल्ली शाह आडिटोरियम में जिसकी बैठने की 700 की कैपेसिटी है उसमें 1200 ब्राह्मणों ने अपनी हाजरी दी थी ऐसा परिचय सम्मेलन दिल्ली में पहली बार हुआ था,स्व० पंडित दीपचंद शर्मा जी की अध्यक्षता में राष्ट्रपति स्व० डॉ० शंकर दयाल शर्मा जी,स्व० कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज जी,स्व० पंडित मदन लाल शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा,स्व० श्रीमती शीला दीक्षित जी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष,स्व० लालबिहारी तिवारी जी संसद सदस्य जी मुख्य अतिथि के रूप में आशिर्वाद देने आए,इस भव्य आयोजन के कर्णधार मुख्य संयोजक आचार्य विद्यारतन, निर्मित गौड़,सुभाष शर्मा,रवि गौड़,ओमप्रकाश पाराशर सभी संयोजक व अन्य ब्राह्मण साथियों बहुत बड़ा योगदान दिया था जो एक मील का पत्थर साबित हुआ है,इसी की तर्ज पर 2018 में भारतीय फार्म हाउस अलीपुर का परिचय सम्मेलन भी मील का पत्थर साबित हुआ जिसकी तुलना आज तक देखने को नहीँ मिली है।*
ब्राह्मण समाज एनसीआर एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसके बढ़ते कदम समाज के लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है,इस सभा में दिल्ली एनसीआर के बहादुरगढ़, सोनीपत,गुरुग्राम,नोएडा व दिल्ली के सभी वर्गों से ऑफिसर्स,व्यापारी व अनेक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्ता,डॉक्टर्स,इंजीनियर्स मेंबर्स बने हैं।*
नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष शर्मा जी,नवनियुक्त महासचिव आचार्य विद्यारतन,कोषाध्यक्ष निर्मित गौड़ एडवोकेट ने जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात के साथ बताया है जो दिल्ली प्रदेश ब्राह्मण सभा {पंजीकृत} है जो काफी दिनों से निष्क्रिय है व जिसमे हम सभी संस्थापक भी हैं उसके सभी आजीवन सदस्यों को ब्राह्मण एनसीआर सभा में सम्मानित सदस्य{आनरेरी सदस्य} जो सभा के मूल संविधान की धारा के अनुसार बिना शुल्क में बनाए जाने का नियम प्रदत है सो सभी दिल्ली प्रदेश सभा के आजीवन सदस्यों को बना दिया गया है जल्द ही कार्यकारिणी में भी प्रस्तुत कर दिया जाएगा।*
इसके अलावा एनसीआर में जिला अध्यक्ष/युवा जिला अध्यक्ष के मनोनयन का उनके क्षेत्र में जा कर घोषणा करेंगे यह भी बताया।/GW