नई दिल्लीः
इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में जैविक सेव उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म का पुर्नजागरण कार्यक्रम भी रखा गया। इस कार्यक्रम में पीएससी चेयरमैन रेलवे रहे श्री रमेश रत्न सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की । रमेश रत्न ने कहा कि मजबूत राष्ट्र और विकसित भारत बनाने के लिए सभी को स्वस्थ्य होना जरूरी है इसके लिए जैविक से तैयार वस्तुओं को ही अपने जीवन में उपयोग करना चाहिए जैसा कि आईडीएचसी संस्था का कहना है कि शुद्ध खाओ और स्वस्थ्य जीवन पाओ, इस कार्यक्रम में ऑर्गेनिक के साथ सनातन धर्म का पुर्नजागरण पर सभी महान संतों को चर्चा में बुलाना बहुत ही उत्तम व सराहनीय कदम है। संस्था के अध्यक्ष अरुण निशाना ने बताया कि इस उत्सव में कार्तिक चोपड़ा जम्मू कश्मीर के शोपियां, बारापूला से और उत्तराखंड में यशवंत सिंह उत्तरकाशी हर्षिल से व हिमाचल प्रदेश में आशीष नेगी किन्नौर से जैविक सेब की तकरीबन 15 से ज्यादा वैरायटी के सेब लाएं हैं। आईडीएचसी संस्था ने पंसारी ग्रुप, रेडियो अड्डा, स्वदेश न्यूज चैनल, व प्रायोजक डॉ बसंत गोयल के सहयोग से पहली बार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इतना भव्य कार्यक्रम किया है जिसमें सनातन धर्म से जुड़ी संस्कृति को भी जोड़ा गया है। कार्यक्रम में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि भारत पर 700 वर्ष मुगलों व 200 वर्ष अंग्रेजों का शासन रहा, मगर तमाम प्रयासों के बाद भी वे धर्म को डगमगा नहीं सके। हम सभी सनातन की परम्परा से आए हैं और सनातन धर्म की तो खूबी ही यह है कि वह चींटी तक को जिमाता है। हम नदियों, पेड-पौधों तक की पूजा-अर्चना करते हैं और विश्व कल्याण की कामना करते हैं और अधर्म का नाश होने व धर्म की जय का उदघोष करते हैं। सनातन धर्म तो आदि है, अनंत है। धर्म व सत्य तो साक्षात भगवान का ही रूप होता है। इसी कारण उसका ना आदि है और ना अंत है। धर्म का ना कभी विनाश किया जा सकता है और ना ही कोई उसका पतन ही कर सकता है। उन्होंने जैविक सेव उत्सव के आयोजन के लिए आईडीएचसी संस्था को बधाई दी और कहा कि आज जब फलों में कैमिकल डालकर उन्हें दूषित-प्रदूषित किया जा रहा है तो इस प्रकार के आयोजन से लोगों को जागरूक कर फलों, अन्न आदि में कैमिकल का प्रयोग करने से रोकने में मदद मिलेगी। साध्वी प्राची दीदी ने आहवान किया कि सभी हिदुओं को एकजुट होना होगा। जाति की दीवार को तोडना होगा और यह समझना होगा कि हम सभी हिंदू भाई हैं और कोई भी छोटा-बडा नहीं है। हम इतने वर्ष गुलाम रहे तो इसका एकमात्र कारण हमारा एकजुट ना होना ही था। ऐसी स्थिति फिर ना आए, इसके लिए हमें हिंदुओं को एकजुट करना होगा। उन्होंने वक्फ बोर्ड खत्म करने व सनातन बोर्ड बनाने की मांग भी की। विश्व हिंदू परिषद के दयालु महाराज, अशोक किशन ठाकुर महाराज, हेमंत किशन ठाकुर महाराज, अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ राजेश ओझा, पीतांबरा पीठ के पुजारी सुनील ओझा, अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेंद्र दास महाराज, महंत सूरज गिरि महाराज, महंत सतीश दास महाराज आदि व बीजेपी के श्याम जाजू नेता समेत अन्य कई देश के बड़े नेता, जज व अधिकारियों ने शिरकत की।जैविक सेव महोत्सव में डॉ बसंत गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जे एम भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, सुनीता अरुण, संगीता शर्मा, रेनू सिंह, ग्रीष्मा, दीपक कपूर, करण सिंह मेहरा, आईडीएचसी संस्था के खजांची रंजीत खन्ना, कुणाल एवं कार्तिक और वरिष्ठ पत्रकार सुनील पंडित मौजूद थे।